राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर: लॉकडाउन में जेल के सामने कैफे में चोरी की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर में जेल के सामने एक कैफे में चोरी का मामला सामने आया है. कैफे संचालक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in a cafe, lockdown, Dungarpur
लॉकडाउन में जेल के सामने कैफे में चोरी की वारदात

By

Published : Jun 1, 2021, 1:27 AM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्ट्री रोड पर जेल के सामने स्थित एक कैफे में चोरी की वारदात हुई है. वहीं कैफे संचालक की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते होटल, रेस्टोरेंट सब कुछ बंद है. ऐसे में शहर के कलेक्ट्री रोड पर जेल के सामने स्वेग कैफे भी लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद है. सोमवार को कैफे संचालक साफ-सफाई के लिए कैफे पंहुचा और शटर खोलकर देखा तो पीछे के तरफ का दरवाजा टूटा हुआ था. कैफे के अंदर से कम्प्यूटर सिस्टम, सीपीयू और प्रिंटर सहित अन्य सामान चोरी हो गया.

यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : छह हजार के लिए सरपंच का डोला ईमान, सफाईकर्मी से रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके बाद कैफे संचालक ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची ओर घटना की जानकारी ली. पुलिस चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं चोरों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, दुकानें बंद हैं और चोर इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में चोरी की घटना का पता भी काफी समय बाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details