सवाईमाधोपुर. ताऊते चक्रवात ने बैशाख माह ग्रीष्म ऋतु की पूर्णिमा को होने वाली वन्यजीव गणना को एक माह आगे खिसका दिया है. अब 26 मई को होने वाली वन्यजीव गणना 24 जून को होगी.
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर मोहनलाल ने मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक और उप वन संरक्षकों को आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें-चाकसू का बाड़ापद्मपुरा-सांभरिया मार्ग टूटा, ढूंढ नदी की रपट पर हादसे का इंतजार
बाघ/बघेरा और दूसरे वन्यजीवों की संख्या का आंकलन बैशाख माह में ग्रीष्म ऋतु की पूर्णिमा यानी 26 मई 2021 को होना तय था. लेकिन 16 मई से 19 मई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने से वन क्षेत्रों में वाटर हॉल के अतिरिक्त काफी पानी की उपलब्धता हो गई है. अब 26 मई को प्रस्तावित वन्यजीव गणना आगामी माह ज्येष्ठ पूर्णिमा को यानी 24 जून के दिन की जाएगी. 24 मई को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अध्यक्षता में आयोजित वीसी भी स्थगित की गई है.