जयपुर.प्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूलों का समय बदल जाएगा. हालांकि यह व्यवस्था एक पारी वाले स्कूलों पर ही लागू होगी. दो पारियों में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक पारी में संचालित होने वाले स्कूल 1 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे, जबकि दो पारियों में चलने वाले स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं प्रारंभिक शिक्षा और पंचायती राज विभाग ने आठवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए आठवीं कक्षा की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी, जो 25 मई तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन एक पारी में दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगा. जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा का 6 मई को अंग्रेजी की, 11 मई को हिंदी की, 15 मई को गणित की, 19 मई को विज्ञान की, 22 मई को सामाजिक विज्ञान की और 25 मई को संस्कृत या अन्य तृतीय भाषा की परीक्षा होगी.