सिंघाना (झुंझुनू). कस्बे में दिन दहाड़े स्वर्णकार के अपहरण की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने मौका मुआयना किया. लोगों से पूछताछ की. मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी खंगाले.
जानकारी मिली के स्वर्णकार को अपहरणकर्ता वाहन में बुहाना रोड की तरफ लेकर गए हैं. पुलिस भी उसी रूट की तरफ आगे बढ़ी. कुछ दूरी पर स्वर्णकार सड़क किनारे घायल अवस्था में पुलिस को मिल गया. स्वर्णकार के साथ मारपीट कर उसे वहीं पटक दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी उन 6 लोगों की तलाश की जिनमें से 2 महिलाएं थीं.
स्वर्णकार मामले में उल्टा पड़ा केस पुलिस ने महज दो घंटे में ही अपहरण करने वाले लोगों में से 4 को दबोच लिया. इसके बाद जो कहानी सामने आई. उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिये. थानाधिकारी भजना राम ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णकार कमलेश सोनी की पत्नी सीता ने पुलिस को सूचित किया था कि उसके पति का अपहरण हो गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
आस-पास के सीसीटीवी खंगाले गए तो पाया कि दुकान पर एक डीआई जीप में 4 पुरुष और 2 महिलाएं आई हैं. वे लोग कमलेश को अपने साथ जीप में बैठाकर ले गए. पुलिस ने कमलेश की पत्नी सीता के मोबाइल पर आए एक संदिग्ध मिस कॉल पर संपर्क साधा. ये नंबर सागा निवासी संजय यादव का निकला. संजय ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि कमलेश पिछले 1 साल से उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था. संजय ने ये भी कहा कि अगर कमलेश को उसके परिजन उठा कर ले गए हैं तो वह पता करेगा. इसके बाद संजय ने भी फोन नहीं उठाया.
पढ़ें- Tokyo Olympic : जयपुर के अर्जुन जाट नहीं कर पाए क्वालीफाई लेकिन उम्मीद अभी बाकी, परिजनों ने ईटीवी भारत पर कही मन की बात
मामला उलझ गया था. लेकिन पुलिस को कमलेश सोनी की तलाश थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जीप का पीछा किया तो करीब 3 किलोमीटर दूर बुहाना रोड पर कमलेश लहूलुहान हालत में मिल गया. कमलेश ने बताया कि चार आदमी दो महिलाएं उसे जबरन ले गए और मारपीट कर यहां छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की. सागा में पुलिस को जीप नजर आई जिसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष बैठे थे. पुलिस उन्हें थाने ले आई.
पुछताछ में एक महिला ने बताया कि एक साल पहले वह कमलेश की दुकान पर गई थी. उस समय कमलेश ने महिला के मोबाईल नंबर ले लिए. वह किसी बहाने महिला से संपर्क करने लगा. एक दिन मौका पाकर वह महिला के घर जा पहुंचा. उसने महिला के नहाते हुए फोटो अपने मोबाइल में ले लिये और ब्लैकमेल करने लगा. धमकी दी कि अगर उसने कहा नहीं माना तो वह उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद वह महिला को ब्लैकमेल कर गलत काम करता रहा.
इस संबंध में महिला ने अपने पति को बताया जिसके बाद वे रेवाड़ी शिफ्ट हो गए. लेकिन कमलेश ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा. महिला ने बताया कि आज भी मोबाईल पर कमलेश परेशान कर रहा था. यह बात उसने परिजनों को बताई तो परिजन उसे सबक सिखाने सिंघाना पहुंच गए. कमलेश को दुकान से उठाकर उसकी धुनाई की और वहीं पटक कर आ गए.
फिलहाल पुलिस एक तरफ अपहरण के मामले में कार्रवाई कर रही है, तो दूसरी तरफ महिला की शिकायत पर कमलेश सोनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है.