चूरू. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवें दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. दोपहर में जहां 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी हैं.
राजस्थान में बरस रही आसमान से 'आग', चूरू में तापमान 47 डिग्री के पास
गर्मी के तीखे तेवर के बीच चूरू में पारा करीब 47 डिग्री के करीब पहुंच गया. तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद से ही लोग बेहाल होते दिखाई दे रहे हैं.
The fires from the sky in the thieves ... the mercury reached 47 degrees
सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है. बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है. 2:30 बजे ही 46.6 डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. वहीं, गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोग बचाव के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हुए दिखाई दिए.