राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजस्थान में बरस रही आसमान से 'आग', चूरू में तापमान 47 डिग्री के पास - hot weather

गर्मी के तीखे तेवर के बीच चूरू में पारा करीब 47 डिग्री के करीब पहुंच गया. तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद से ही लोग बेहाल होते दिखाई दे रहे हैं.

The fires from the sky in the thieves ... the mercury reached 47 degrees

By

Published : May 29, 2019, 5:49 PM IST

चूरू. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के बुधवार को पांचवें दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. दोपहर में जहां 2:30 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. शहर की सड़कें 47 डिग्री तापमान में भट्टी की तरह सुलगने लगी हैं.

चूरू में आसमान से बरसी आग...पारा पहुंचा 47 डिग्री के करीब

सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. भीषण गर्मी से आम जन जीवन बेहाल है. बुधवार को दर्ज किया गया यह तापमान अब तक की सीजन का सबसे अधिक रहा है. 2:30 बजे ही 46.6 डिग्री के साथ चूरू प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. वहीं, गर्मी के तीखे तेवर के बीच लोग बचाव के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details