कामां (भरतपुर).बिलौद गांव स्थित केदारनाथ पहाड़ पर रविवार को मिले शव की कोई पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव की तीर्थराज विमल कुंड स्थित मुक्तिधाम में अंत्येष्टि करा दी.
कामां थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को कामां क्षेत्र के बिलौद गांव स्थित केदारनाथ पहाड़ पर संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला था, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को लाकर पहचान के लिए कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो सकी और शव से दुर्गंध आ रही थी. इसी के चलते शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड स्थित मुक्तिधाम में नगर पालिका के कर्मचारियों की सहायता से विधिवत रूप से मृतक व्यक्ति के शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया है.