बीकानेर. बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह (children communication house) से सुरक्षा गार्ड (security guard) को धक्का देकर फरार हुए बाल अपचारी (juvenile delinquent) को पुलिस ने शनिवार सुबह पकड़ लिया है. शनिवार तड़के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 465 हैड के पास एक ढाणी से पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा है. दरअसल गुरुवार देर रात को बाल अपचारी सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया था और उसके बाद पुलिस महकमे के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए थे. बाल अपचारी 4 महीने पहले एक हत्या के प्रयास (attempt to murder) के मामले में बाल संप्रेषण गृह में लाया गया था.
यह भी पढ़ें-डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित
सदर सर्किल सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि गुरुवार देर रात वह लघुशंका के लिए उठा और इस दौरान सुरक्षा गार्ड को अकेला पाकर फरार होने की नीयत से गार्ड को धक्का देकर भागा. हालांकि गार्ड ने उसका पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे में गलियों से निकलकर फरार होने में सफल हो गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से हुआ था फरार