बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले 7 दिनों से लगातार मौसम पलटी मार रहा है. सुबह में गर्मी होती है, लेकिन शाम में आंधी के साथ ही बारिश की शुरुआत हो जाती है. वहीं, शनिवार को आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा.
दरअसल, कई जगहों पर बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को 12 घंटे लेट होना पड़ा. बिजली ना होने की वजह से पाकिस्तान से आई ट्रेन से 615 यात्रियों के टिकट ऑनलाइन नहीं बन पाए. जिसके चलते थार एक्सप्रेस को बाड़मेर जिला मुख्यालय से शनिवार शाम 8:00 बजे के आसपास निकलना था, लेकिन वह रविवार को सुबह 11:00 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय से निकली.