राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामला: थानागाजी में नेताओं का जमावड़ा....जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे किरोड़ी मीणा

थानागाजी में नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह थानागाजी पहुंचे. वहीं अलवर से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा ने ऐलान किया है कि वो जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे.

जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे किरोड़ी मीणा

By

Published : May 8, 2019, 1:40 AM IST

अलवर. थानागाजी में विवाहिता के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद 7 मई को दोपहर बाद राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा थानागाजी पहुंचे. इस दौरान थानागाजी में सभी समाजों की एक पंचायत हुई. इसमें किरोड़ी लाल मीणा ने कहा यह जघन्य अपराध है. इसके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा.

जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे किरोड़ी मीणा
वहीं इस घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा 8 मई को जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे. साथ ही जब तक इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है. तब तक अलवर थानागाजी में भी धरना जारी रखा जाएगा.

इस मामले की जानकारी मिलते ही थानागाजी में नेताओं का जमावड़ा लगने लगा. दोपहर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली व अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह थानागाजी पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना दिलाई. तो वहीं कुछ देर बाद शाम को अलवर से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. शाम को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी थानागाजी पहुंचे. उन्होंने वहां पहले से चल रही एक पंचायत में हिस्सा लिया व उसको संबोधित करते हुए कहा कि आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उनका विरोध जारी रहेगा और 8 मई बुधवार को जयपुर में सांकेतिक धरना देंगे. तो वहीं उसके बाद थानागाजी में आकर धरना दिया जाएगा.

पीड़िता को आर्थिक मदद
पीड़िता को दी गई मदद इस मामले में तुरंत सरकार ने कदम उठाते हुए पीड़िता को अनुसूचित जाति/जन जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 नियम 1995 एवं यथा संशोधित नियम 2018 के नियम 12(4) के प्रावधानों के तहत पीड़िता को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की गई है. गृह विभाग के निर्देशों पर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान भी की जाएगी.

थानागाजी एसडीएम को ज्ञापन दिया

बाबा चांदनाथ पहुंचे थानागाजी
अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए मंगलवार दोपहर में थानागाजी पहुंचे. उन्होंने सर्व समाज द्वारा आयोजित पंचायत में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान इस पूरे मामले को दबाए रखा व पीड़िता की मदद नहीं की. पीड़िता की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में भाजपा के पदाधिकारियों ने थानागाजी एसडीएम को ज्ञापन दिया व उसके बाद मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया.

बाबा चांदनाथ पहुंचे थानागाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details