राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

महामारी में लाचारी : इधर सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की खुदकुशी, उधर 'बेरोजगारी' के दंश ने ली युवक की जान - चिड़ावा झंझुनू की खबर

भीलवाड़ा के शाहपुरा में सूदखोरों से परेशान (troubled by usurers) होकर एक कपड़ा व्यवसायी ने खुदकुशी (businessman commits suicide) कर ली. वहीं एक एक और घटना में झुंझुनू के चिड़ावा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया, जिसके पीछे बेरेजगारी के चलते अवसाद में होना वजह बताया जा रही है.

textile businessman, commits suicide, Bhilwara, troubled by usurers
सूदखोरों से परेशान कपड़ा व्यवसायी ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 17, 2021, 10:17 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे के बांडी मोहल्ला निवासी वसीम अकरम छीपा ने सूदखोरों से परेशान (troubled by usurers) होकर विषाक्त वस्तु का सेवन कर सुसाइड (commits suicide) कर लिया. इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने शव को लेकर पुलिस थाने के बाहर रखकर आरोपी सूदखोर की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही आरोपी के गिरफ्तार होने तक शाहपुरा-भीलवाड़ा रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस की ओर से तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन देने पर यह जाम समाप्त हुआ. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पंजीबद्व कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस : इस साल बंजर भूमि को उपजाऊ में बदलना लक्ष्य

मृतक के पिता फारूक मोहम्मद ने बताया कि उसके बेटे वसीम उर्फ शाकू ने दस लाख रुपये का प्लाट बेचकर चुकता किए थे, लेकिन मोहसीन ने घर आकर धमकी दी कि वो 35 लाख रुपये उससे मांगता है. मृतक के पिता का आरोप है कि इसके लिए मोहसीन ही जिम्मेदार है. मृतक के चाचा हाजी उस्मान छीपा ने बताया कि एक लाख रुपये सूदखोर ने दिये थे, लेकिन अब तक दस लाख रुपये वसूल चुका है. आज भी 35 लाख रुपये बाकी बताकर धमकी दे रहा है. इससे मानसिक परेशान होकर वसीम ने सुसाइड कर लिया.

सुबह वसीम की तबीयत बिगड़ने पर सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. परिवारजनों ने शव को पुलिस थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि आरोपी मोहसीन कायमखानी को गिरफ्तार किया जाए. उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, डिप्टी प्रियंका कुमावत, सीआई हरिराम वर्मा ने पहुंच कर समझाइश की. चार दौर की वार्ता के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि तीन दिन में आरोपियों को पकड़ कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. तब परिजन शव को ले जाने पर सहमत हुए तथा जाम खुलवाया गया.

मृतक युवक विकास (FILE PIC)

बेरोजगारी में युवक की आत्महत्या!, लिखा सुसाइड नोट
उधर झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर के अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित एक मकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. आत्म हत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा.

यह भी पढ़ें-मरीजों की जान बचाने वाली क्रिटिकल एंबुलेंस में ढोया जा रहा कबाड़, VIDEO वायरल हुआ तो...

ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक विकास पुत्र जितेंद्र मिश्रा ने पंखे पर लटका हुआ मिला. ये देख परिवार जनो के होश उड़ गए. परिवार वालों ने तुरन्त पुलिस को फोन के जरिये सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां चिड़ावा के सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरो की गठित मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मिला सुसाइड नोट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें युवक विकास ने लिखा है कि वो खुद की मर्जी से आत्महत्या कर रहा है. पेपर पर उसने आई लव यू मम्मी-पापा भी लिखा है. युवक कुछ समय से बेरोजगार था. ऐसे हो सकता है मानसिक अवसाद के चलते उसने ये कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details