रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा निकटवर्ती जालेरा खुर्द गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शंकरलाल मीणा ने सबंधित कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. मीणा ने निर्देश दिया कि दुकानदारों को सख्ती के साथ पाबंद करें.
निर्देशित किया कि दुकानदोरों से कहा जाए कि वह खुद मास्क लगाएं और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए पाबंद करें. उन्होंने कहा कि जो भी ग्राहक बिना मास्क लगाए किसी भी दुकान पर सामान या कोई वस्तु खरीदने आता है तो उसे सामान न दें. इसी के साथ गांव व कस्बे मे बेवजह कोई दोपहिया या चौपहिया वाहन लेकर घूमता है तो उससे भी पूछताछ करें. जरुरत पड़ने पर उसका चालान भी कटा जाए.
पढ़ें:अजमेर में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय घेरा, विधानसभा सत्र बुलाने को उठाई आवाज