राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भरतपुर में स्थायी करने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन - सफाईकर्मियों की स्थायी करने की मांग

सफाई कर्मचारियों ने फिक्सेशन की मांग को लेकर भरतपुर महापौर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बाद भी उनको स्थायी नहीं किया गया है, जिससे उनको पूरा वेतन नहीं मिल रहा है.

Sweepers protest, permanent job, Bharatpur news
भरतपुर में स्थायी करने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 28, 2021, 7:55 PM IST

भरतपुर.नगर निगम भरतपुर में वर्ष 2018 से कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने फिक्सेशन की मांग को लेकर महापौर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बाद भी उनको स्थाई नहीं किया गया है, जिससे उनको पूरी तनख्वाह नहीं मिल पा रही है. सफाई कर्मियों ने अपनी अन्य मांगों को लेकर गुरुवार दोपहर को नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

अखिल भारतीय सफाई मजदूर शहर अध्यक्ष अनिल लाहोरा ने बताया कि वर्ष 2018 में भरतपुर नगर निगम में 318 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई. सफाईकर्मियों की भर्ती हुए 2 वर्ष 10 माह की अवधि हो चुकी है. बावजूद इसके कर्मचारियों को प्रोविजन आधार पर ही वेतन दिया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मियों के आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें-11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार

अनिल लाहोरा ने बताया कि सभी कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, ताकि उनका पूरा वेतन मिल सके. साथ ही प्रोबेशन अवधि के बाद के वेतन की ग्रेच्युटी प्रदान की जाए. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संगठन ने वर्ष 2004 में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई ग्रेच्युटी राशि को खाते में जमा कराने और सफाई जमादार, सफाई कर्मचारियों की नियमित वर्दी दिलाने की मांग को लेकर के भी नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार और नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details