भरतपुर.नगर निगम भरतपुर में वर्ष 2018 से कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने फिक्सेशन की मांग को लेकर महापौर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बाद भी उनको स्थाई नहीं किया गया है, जिससे उनको पूरी तनख्वाह नहीं मिल पा रही है. सफाई कर्मियों ने अपनी अन्य मांगों को लेकर गुरुवार दोपहर को नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर शहर अध्यक्ष अनिल लाहोरा ने बताया कि वर्ष 2018 में भरतपुर नगर निगम में 318 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई. सफाईकर्मियों की भर्ती हुए 2 वर्ष 10 माह की अवधि हो चुकी है. बावजूद इसके कर्मचारियों को प्रोविजन आधार पर ही वेतन दिया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मियों के आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं.