जयपुर.हाल ही में विवादों में आई मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर की लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार निरस्त कर दिया गया है. राज्य सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लिपिक भर्ती निरस्त, राज्यपाल कल्याण सिंह ने जारी किए आदेश - राज्यपाल कल्याण सिंह
उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लिपिक भर्ती को निरस्त कर दिया गया है. सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है.
इसके साथ ही साल 2012 में हुई नियुक्तियों की जांच भी उदयपुर के संभागीय आयुक्त को सौंपी है, जिसके आदेश जारी कर दिए हैं. संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी इस प्रकरण की वापस जांच करेगी और एक माह की अवधि में राज्यपाल कल्याण सिंह को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी.
पुलिस विश्वविद्यालय के बारे में राज्यपाल को जांच रिपोर्ट पेश
इसके साथ ही राज्यपाल ने सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा, दंडित न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर की निधियों को बैंक में निवेश के प्रकरण की जांच के आदेश भी दिए थे. जिसकी जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त ने की थी. अब इसकी रिपोर्ट राज्यपाल कल्याण सिंह को प्रस्तुत कर दी गई है. राज्यपाल ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज कर दोषी पाए गए अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने को कहा है.