राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

श्रीनगर में हृदय गति रुकने से राजस्थान के अलवर का लाल शेरसिंह शहीद - श्रीनगर में आंतकी हमला

हृदय गति रुकने से (Heart Attack) श्रीनगर में तैनात अलवर के खेरली निवासी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर शेरसिंह जाटव (crpf sub inspector) शहीद हो गए. यह खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

alwar, sher singh martyred, heart attack, crpf
अलवर के लाल शेरसिंह हुए शहीद

By

Published : Jun 17, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 8:04 PM IST

अलवर.जिले केखेरली निवासी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शेरसिंह जाटव (crpf sub inspector sher singh jatav) श्रीनगर में तैनात थे. इस दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. सीने में तेज दर्द होने पर साथी उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अलवर निवासी शेरसिंह के शहीद (martyr sher singh jatav) होने की खबर जब उनके गांव पहुंची तो शोक की लहर फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा.

यह भी पढ़ें-बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट, 250 ग्राम चांदी भी ले गए बदमाश

हार्ट अटैक से मौत

अलवर जिले के खेरली कस्बे के समीपवर्ती गांव समूंची निवासी सीआरपीएफ के जवान 42 वर्षीय शेरसिंह जाटव पुत्र सिवली जाटव को श्रीनगर में हार्टअटैक आ गया. वह सीआरपीएफ के 29 बटालियन (29 Battalion of CRPF) में तैनात थे. जुलाई में वह घर भी आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही शहीद हो गए.

अलवर के लाल शेरसिंह

गांव में शोक की लहर

शेरसिंह के शहादत की सूचना मिलते ही उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. उनका पार्थिव देह गुरुवार देर शाम या रात तक पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है. शेरसिंह जाटव के तीन भाई हैं. उनके दो लड़के हितेश जाटव और राहुल जाटव हैं. शहीद की मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार

शहीद के भतीजे गोविंद ने बताया कि बुधवार को उनके पास फोन आया था कि शेरसिंह शहीद हो गए हैं. शहीद शेरसिंह से परिजनों की कुछ दिन पहले ही बात हुई थी, जिसमें वह बता रहे थे कि वह छुट्टी पर आने वाले हैं और आकर बेटे की शादी करनी है. दो महीने पहले ही बेटे की सगाई तय हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details