उदयपुर. जिले के झाड़ोल उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government Higher Secondary School) के करीब 71 छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से वंचित कर टीसी थमा देने का मामला सामने आया. इन छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजन भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोराणा में विद्यार्थियों को पढ़ाई से वंचित (deprived of education) करने के लिए प्रिंसिपल (principal) पर आरोप लगाया है.
वहीं जबरन लगातार कई साल से अपने विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रखने के लिए झूठी वाहवाही लूटने के लिए बच्चों को कमजोर करते हैं और विद्यार्थियों को टीसी पकड़ाकर रवाना कर देते हैं. इसी के साथ टीसी देने के अन्य कारण भी दर्शाया जाता है.