राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, खेतनगर को किया गया सील

By

Published : Jul 23, 2020, 9:46 PM IST

जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खेतनगर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. साथ ही क्षेत्र में धारा 144 के लागू करने करने के बाद क्षेत्र के बाजरों के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है.

राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, खेतनगर को किया गया सील

शेरगढ़ (जोधपुर). जिले के विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांव खेतनगर में एक 14 साल की बालिका में कोरोना वायरस की पुष्टी की गई है. जिसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, बालेसर कस्बे के बाजार का समय भी बदलकर सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक कर दिया गया है.

वहीं उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़, तहसीलदार आईदान पंवार, पुलिस उपाधीक्षक राजूराम चौधरी, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतापसिंह राठौड़ सहित अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में कस्बे के बाजार का समय भी बदलकर सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया.

पढ़ें:भोपालगढ़: कृषि पर्यवेक्षक संगठन ने उपखंड अधिकारी को 19 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

साथ ही बालेसर कस्बे में जरूरी सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त बाजार सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक खुलेगा. ऐसा नहीं, करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी व्यापारियों को दुकानों पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कपड़े और ज्वेलर्स की दुकानों में भीड़ इकट्ठा नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details