जालोर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उनके विभाग से सम्बन्धित परिवादों का निस्तारण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. व्यास ने बैठक में कहा कि मानवाधिकार किसी भी इंसान की पहले दर्जे की वरीयता है और प्रशासन को मानवाधिकार की रक्षा करना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति को अपने किसी कार्य के लिए भटकना नहीं पडे़ तथा प्रशासन द्वारा उसका काम समय पर हो, यही सच्ची सेवा है.
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता और सुदृढ़ माॅनिटरिंग से आमजन को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने राजस्व सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय में भी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए, ताकि पेंडेंसी खत्म हो और जनता को राहत मिल सकें. उन्होंने परिवादों से सम्बन्धित पूर्व में की गई कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की प्रशंसा भी की. व्यास ने अधिकारियों की बैठक में जमीन के अतिक्रमण सम्बन्धित मामले, मानसिक प्रताड़ना के मामले, अवैध शराब के ठेकों, मस्कूलर डिस्टरोफी सहित कई मामलों में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.