राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

आमजन के मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो- RSHRC अध्यक्ष व्यास  - गोपालकृष्ण व्यास ने की जनसुनवाई

जालोर मुख्यालय के सर्किट हाउस में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने जनसुनवाई की. इसमें उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जिला स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन के मानवाधिकारों की सुरक्षा प्रशासनिक अधिकारियों को सुनिश्चित करनी होगी.

jalore news, Human Rights Commission, Gopalkrishna Vyas
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने जनसुनवाई की

By

Published : Mar 31, 2021, 7:31 PM IST

जालोर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उनके विभाग से सम्बन्धित परिवादों का निस्तारण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. व्यास ने बैठक में कहा कि मानवाधिकार किसी भी इंसान की पहले दर्जे की वरीयता है और प्रशासन को मानवाधिकार की रक्षा करना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति को अपने किसी कार्य के लिए भटकना नहीं पडे़ तथा प्रशासन द्वारा उसका काम समय पर हो, यही सच्ची सेवा है.

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता और सुदृढ़ माॅनिटरिंग से आमजन को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने राजस्व सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय में भी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए, ताकि पेंडेंसी खत्म हो और जनता को राहत मिल सकें. उन्होंने परिवादों से सम्बन्धित पूर्व में की गई कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की प्रशंसा भी की. व्यास ने अधिकारियों की बैठक में जमीन के अतिक्रमण सम्बन्धित मामले, मानसिक प्रताड़ना के मामले, अवैध शराब के ठेकों, मस्कूलर डिस्टरोफी सहित कई मामलों में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें-मायके बैठी पत्नी 2 साल से नहीं लौट रही घर, तो वियोग में पति चढ़ा पीपल के पेड़ पर...देखें Video

जनसुनवाई में व्यास ने परिवादियों से मायड़ भाषा में ही बात करते हुए परिवादों केे त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. जनसुनवाई में जमीन में रास्ता दिलाने, प्लाॅट पर किए गए अतिक्रमण, सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित मजदूर का माइंस लेबर सर्टिफिकेट बनवाने, आदि मामलों की जनसुनवाई की और जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया. इस दौरान रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ अनुकृति उज्जैनिया और आईएएस प्रशिक्षु गिरधर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details