राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

श्रीगंगानगर कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना संक्रमण को बचाव को लेकर श्रीगंगानगर में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Sriganganagar collector, meeting, district task force
श्रीगंगानगर कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स की ली बैठक

By

Published : May 29, 2021, 11:01 PM IST

श्रीगंगानगर.कोविड-19 संक्रमण को बचाव को लेकर श्रीगंगानगर में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसीईओ मुकेश बारेठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह उपस्थित रहे.

बैठक में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालयों में बच्चों के उपचार के लिए वार्ड, उपकरण और दवाएं इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि कोई निजी चिकित्सालय ब्लैक फंगस को लेकर काम करना चाहे, तो उन्हे पंजीकरण करवाना होगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार ब्लैक फंगस का उपचार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-Corruption in Vaccination : धौलपुर में ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर 'रिकॉर्ड' में लगा दी वैक्सीन...अब शिकायत वापस लेने की धमकी

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के जांच नमूने बढाएं जाए तथा जांच के लिए रैपिड एंटीजन का प्रयोग किया जाए. जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक इस प्रकार की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान जो रोगी आईएलआई के मिलते हैं, उन्हें उपचार किट अवश्य दी जाए. सर्वे के दौरान खांसी, बुखार के रोगी मिलने पर उनकी जांच भी करवाई जाए तथा उपचार किट अवश्य दे. उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा जो सर्वे किया जा रहा है, उसे लगातार जारी रखना है.

कलेक्टर ने कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के नियमों तथा प्रोटोकाॅल की पालना की जाए. जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है, उसी के अनुरूप टीकाकरण जारी रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details