राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोरोना संक्रमण को लेकर श्रीगंगानगर कलेक्टर ने अंतरराज्यीय चेक पोस्टों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण को लेकर श्रीगंगानगर कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने अंतरराज्यीय चेक पोस्टों और कोविड टीकाकरण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Sriganganagar, Collector inspected interstate check posts, Corona infection
कोरोना संक्रमण को लेकर श्रीगंगानगर कलेक्टर ने अंतरराज्यीय चेक पोस्टों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 3, 2021, 10:49 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती एवं गंभीरता से कोविड गतिविधियां करने का निर्णय लिया है. इसी के मद्देनजर शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने अंतरराज्यीय चेक पोस्टों व कोविड टीकाकरण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. वहीं उन्हें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल की गंभीरता से पालना हो और कोविड टीकाकरण में गति लाई जाए, ताकि जिले में समय रहते कोविड पर कंट्रोल किया जा सके. सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि शनिवार को जिला कलेक्टर वर्मा ने साधुवाली चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

यहां उन्होंने आमजन से वार्ता के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम से विस्तार से जानकारी ली. मौके पर व्यवस्थाएं सुचारू मिली, लेकिन बसों में आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण में कमी पाई गई, जिसके चलते उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि अब हर बस का निरीक्षण करते हुए यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाए, जो भी आईएलआई लक्षण वाले यात्री मिलते हैं उनके सैंपल लिए जाएं. वहीं उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्रो की व्यवस्थाएं देखी. इसके बाद श्री वर्मा पतली चेक पोस्ट पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एंट्री रजिस्टर चेक किया. साथ ही उन्होंने स्वयं पंजाब से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की. यहां मौजूद अधिकारियों से रूबरू होते हुए जिला कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि पंजाब से आने वाले लोगों के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड का दूसरा दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है इसलिए अधिकारियों सहित आमजन को सतर्क और सजग होने की महती आवश्यकता है. यदि हम सभी जागरूक होंगे तो निश्चित ही जिले को कोरोना प्रकोप से बचा सकेंगे.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: कामां में नाबालिग बालिका का अपहरण कर गैंगरेप, मामला दर्ज

मौके पर व्यवस्थाएं सुचारू मिली, लेकिन बसों में आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण में कमी पाई गई, जिसके चलते उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि अब हर बस का निरीक्षण करते हुए यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाए, जो भी आईएलआई लक्षण वाले यात्री मिलते हैं, उनके सैंपल लिए जाएं. वहीं उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्रो की व्यवस्थाएं देखी. इसके बाद वर्मा पतली चेक पोस्ट पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एंट्री रजिस्टर चेक किया. साथ ही उन्होंने स्वयं पंजाब से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की. यहां मौजूद अधिकारियों से रूबरू होते हुए जिला कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि पंजाब से आने वाले लोगों के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड का दूसरा दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है इसलिए अधिकारियों सहित आमजन को सतर्क व सजग होने की महती आवश्यकता है. यदि हम सभी जागरूक होंगे तो निश्चित ही जिले को कोरोना प्रकोप से बचा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details