राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: छोटी काशी में श्री प्रेमभाया महोत्सव पर बही भक्ति रसधार - वैदिक मंत्रोच्चारण

श्री प्रेमभाया मंडल समिति ने चांदपोल बाजार में 81वें महोत्सव का आयोजन किया. यहां श्री प्रेमभाया सरकार का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया और फिर भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं. 

jaipur news, Vedic hymns, Sri Prembhaya Festival
छोटी काशी में श्री प्रेमभाया महोत्सव पर बही भक्ति रसधार

By

Published : Apr 2, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर. धार्मिक नगरी छोटी काशी में श्री प्रेमभाया महोत्सव में शुक्रवार को भक्ति रसधार बही, जहां सबसे पहले श्री प्रेमभाया सरकार का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया और फिर भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं. श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा युगल कुटीर जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में 81वें महोत्सव का आयोजन किया गया है.

इस दौरान भक्ति संगीत समारोह में दीपक शर्मा ने 'मोहे अपने चरण की शरण दे, जय गणपति गणराज.... हिना सेन ने वह सांवरिया नंदलाला चितचोर गजब कर डाला...... अतुल राव ने आई रे तेरी राधा, जोगन बन आई.......योगेश भटनागर ने आवो जी नट नागरिया बेगासा आवो जी म्हारी लाज बचाओ जी' के साथ अन्य भक्तों ने युगल सरकार द्वारा रचित रचनाओं से भक्ति रस बरसाया.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Corona को लेकर चताई चिंता, कहा- पहले से खतरनाक, हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना जरूरी

इस अवसर पर पूरे जयलाल मुंशी के रास्ते में हर घर में जगमग रोशनी की गई. समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन में महिला मंडलों द्वारा भक्ति संगीत रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details