जयपुर. धार्मिक नगरी छोटी काशी में श्री प्रेमभाया महोत्सव में शुक्रवार को भक्ति रसधार बही, जहां सबसे पहले श्री प्रेमभाया सरकार का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया और फिर भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं. श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा युगल कुटीर जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में 81वें महोत्सव का आयोजन किया गया है.
इस दौरान भक्ति संगीत समारोह में दीपक शर्मा ने 'मोहे अपने चरण की शरण दे, जय गणपति गणराज.... हिना सेन ने वह सांवरिया नंदलाला चितचोर गजब कर डाला...... अतुल राव ने आई रे तेरी राधा, जोगन बन आई.......योगेश भटनागर ने आवो जी नट नागरिया बेगासा आवो जी म्हारी लाज बचाओ जी' के साथ अन्य भक्तों ने युगल सरकार द्वारा रचित रचनाओं से भक्ति रस बरसाया.