जयपुर.जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन (18 plus vaccine) लगाने के लिए प्रशासन की ओर से एक दिवसीय विशेष अभियान (special campaign) चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत शुक्रवार को 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा (Collector Antar Singh Nehra) ने बताया कि 18 से 44 वर्ग आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण (vaccination) के लिए जिले में शुक्रवार को विशेष एक दिवसीय अभियान चलेगा. नेहरा ने इसके लिए चिकित्सा विभाग (health department) को तैयारी के विशेष निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर नेहरा ने बताया कि इस अभियान के जरिए जिले में अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के लिए नामांकन पूर्व की भांति ऑनलाइन करवाया जा सकता है और मौके पर पंजीयन के जरिए भी वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन साइट्स की जानकारी कोविन साॅफ्टवेयर (covin software) पर उपलब्ध रहेगी.