झुंझुनू. कोरोना की दूसरी लहर के कहर से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण को गति देने सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. शहर के वार्डों में लगने वाले शिविरों के लिए पार्षदों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर लोगों को शिविर में आने के लिए समझाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि 45 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित न रहे. अभियान संयोजक उमाशंकर महमिया और शिवचरण पुरोहित ने बताया कि चूणा चौक में 5 से 7 अप्रेल तक हर रोज सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा.
पार्षदों की अगुवाई में चलगे जनसंपर्क अभियान
इसके लिए वार्ड 39 की पार्षद शिखा शर्मा व कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में वार्ड 47 में पार्षद संजय पारीक तथा वार्ड 52 में मुरारी सैनी, वार्ड 29 पार्षद सविता खंडेलिया एवं प्रमोद खंडेलिया, वार्ड वार्ड 54 पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, वार्ड 51 पार्षद बुधराम सैनी, वार्ड 53 पार्षद विजय सैनी, वार्ड 46 पार्षद संदीप चावरिया तथा वार्ड 49 पार्षद ताराचंद सैनी के नेतृत्व में जन संपर्क शुरू कर दिया गया है. लोगों को कोविड-19 टीकाकरण जन जागृति अभियान से जोड़ते हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. महमिया ने बताया शिविर के अतिथि कलेक्टर उमरदीन खान, एसपी मनीष त्रिपाठी एवं सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर होंगे.
यह भी पढ़ें-विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर अपने ही सरकार को घेरा, खनन मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप...CM को लिखा पत्र