राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

रतनजोत के बीज खाकर 6 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

बांसवाड़ा में रतनजोत का बीज खाने से 6 बच्चे बीमार हो गए. उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Apr 23, 2019, 2:26 AM IST

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र में शाम रतनजोत के बीज खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और तत्काल बच्चों को लेकर हॉस्पिटल भागे. सभी बच्चों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

घटना के दौरान यह सारे बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चे ने रतनजोत के बीज मूंगफली खा लिए. उसकी देखा देखी अन्य बच्चे भी बीज चबा गए. कुछ समय बाद ही बच्चों को चक्कर आने लगे. घटना झुपेल ग्राम पंचायत अंतर्गत गोरखिया पाड़ा गांव की बताई गई है. बच्चे हमेशा की भांति घरों के पास ही खेल रहे थे.

रतनजोत के बीज खाने से 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

इस दौरान कुछ बच्चे रतनजोत के पेड़ पर चढ़ गए और उसके बीच निकाल कर खाने लगे. अन्य बच्चों ने भी उनके देखा देख बीज खा लिया. वहीं बच्चों के परिजनों में शामिल सोहनलाल ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे अचानक बच्चों को चक्कर आने लगे और गिर पड़े. पूछा तो बच्चों ने बीज खाना बताया. इन बच्चों में कृष्णा, राजेश, शिवानी, ललित, आशीष, हरीश शामिल है. इन सभी की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है. इन बच्चों का उपचार शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में सदर पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details