राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भाई दूज पर बहनों ने अपने भाईयों के लिए रखा व्रत, तिलक लगाकर की लंबी उम्र की कामना

भाइयों के प्रति बहनों के प्रेम और विश्वास का पर्व भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है. भाई दूज के दिन बहन नारियल भाई को देकर टीका करती है. तिलक करने के बाद बहन भाई की आरती करती है बदले में भाई अपने बहन को उपहार देते हैं. भीलवाड़ा में भी बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा आरती कर उनके लंबी उम्र की कामना की.

भीलवाड़ा खबर, भीलवाड़ा में भाईदूज सेलिब्रेशन, bhilwara news, bhai dooj celebration in bhilwara

By

Published : Oct 29, 2019, 8:45 PM IST

भीलवाड़ा.दीपावली के दो दिन बाद आज पूरे भारतवर्ष में भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भीलवाड़ा में भी बहनों ने इस दिन अपने भाईयों के लिए व्रत रखकर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की.

भीलवाड़ा में धूमधाम से मना भाई दूज का पर्व

शहरवासी कृष्णा कुमारी का कहना है कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज दीपावली के तीसरे दिन शुक्ल पक्ष द्वितीया पर मनाया जाता है. यह भारत के मुख्य त्यैहारों में से एक है. आज मैंने अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए व्रत रखा है. कृष्णा ने बताया कि अपने भाईयों के तिलक लगाकर उनकी पूजा की है और भगवान से प्रार्थना की है कि मेरे भाई के उम्र लंबी रहे और वह हमेशा स्वस्थ रहें. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए.

पढे़ं- बहनों ने भाई दूज की पूजा कर भाइयों के लम्बी उम्र की कामना की

भाई दूज को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेम पूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है. इस दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज से वचन लिया था कि आज के दिन भाई दूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलेगी और भाई की उम्र और बहन के सौभाग्य में वृद्धि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details