राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर में सिंधी समाज का रक्तदान शिविर आयोजित, लोगों ने किया ब्लड डोनेट - अलवर कोरोना वायरस न्यूज

अलवर में झूलेलाल सिंधी पंचायत ट्रस्ट, सिंधी नवयुवक मंडल और भारतीय सिंधु सभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इसमें सिंधी समाज के युवाओं और अन्य समाज के युवाओं ने रक्तदान किया.

Sindhi society, blood donation camp, Alwar
अलवर में सिंधी समाज का रक्तदान शिविर आयोजित

By

Published : May 28, 2021, 6:15 PM IST

अलवर. कोरोना काल में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए, जहां ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है. वहीं दुर्घटना पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, थैलेसीमिया के मरीज सहित अन्य मरीजों को खून की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है. इसलिए श्री झूलेलाल सिंधी पंचायत ट्रस्ट, सिंधी नवयुवक मंडल एवं भारतीय सिंधु सभा के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें सिंधी समाज के युवाओं सहित अन्य समाज के युवाओं ने भाग लिया.

शिविर में सिंधी समाज के लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट करने आए लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था की गई है. वहीं ब्लड डोनेट करने के बाद लोगों को पीने के लिये फ्रूटी और खाने को केले दिए गए हैं. ब्लड डोनेशन कैंप में दोपहर 3 बजे तक लगभग 22 यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका था.

अलवर में सिंधी समाज का रक्तदान शिविर आयोजित

सिंधी समाज के अध्यक्ष तेजुमल रामचंदानी और सचिव सुभाष चंद ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल में सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधाओं की आवश्यकता है, जिसमें अस्पताल, ऑक्सीजन दवाइयां और नर्सिंग स्टाफ सबसे अहम है, लेकिन समय रहते अगर रक्त की कमी को पूरा नहीं किया गया, तो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, कहा-कायम हुआ जंगल राज, अब सत्ता में रहने का हक खो चुके गहलोत

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं वैक्सीन लगने के बाद रक्तदान के संबंध में दी गई पाबंदियों के चलते लोग रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना, भर्ती मरीजों, प्रसूताओं और थैलेसीमिया मरीजों के सामने रक्त की कमी पड़ रही है. इसके चलते आज सिंधी समाज ने अग्रसेन स्थित अलवर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. शिविर में एकत्रित ब्लड को ब्लड की आवश्यकता वाले व्यक्ति को निशुल्क दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details