भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना महामारी घोषित के चलते सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 21 दिन तक लॉकडाउन रहने की हिदायत दी. भोपालगढ़ कस्बे में सुबह डेयरी और किराना की दुकान खोलने के आदेश थे. लेकिन सुबह कई जगह फैंसी की दुकान, घड़ियों की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान भी खुली रही.
लॉकडाउन में भी सुबह से शाम तक खुली रहती है दुकानें इस बात का अंजादा सबको है कि इस बीमारी से निजात पाने का एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग. इसके बावजूद भी इस भोपालगढ़ में न तो प्रशासन इस बात को समझ रहा है और ना ही भोपालगढ़ की जनता.
लोगों की लापरवाही का आलम इस कदर है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, पेंशन राशि और नरेगा राशि लेने के लिए कस्बे में भीड़ लगी रहती है. नरेगा में मजदूरी करने वाले ग्रामीण यूको बैंक, कॉपरेटिव बैंक, स्टेट बैंक इन सभी के सामने लंबी लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
पुलिस कांस्टेबल एक ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में
हालांकि पुलिस ग्रामीणों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसपर भी ग्रामीण लापरवाही बसरत रहे है. इस लापरवाही का अंजाम बहुत बुरा हो सकता है. इसलिए लोगों को चाहिए कि वो पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें. जिससे कोरोना को हराया जा सके.