कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि महाराज आली स्थित मंदिर प्रबंध कारिणी कमेटी के मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए. जिसमें छगन लाल गुर्जर (रामथली)अध्यक्ष चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण जाट निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए.
मेवाड़ के प्रख्यात तीर्थ स्थल शनि महाराज आली मंदिर की प्रबंधकारिणी कमेटी के चुनाव संम्पन - चित्तौड़गढ़
शनि महाराज आली मन्दिर की प्रबंधकारिणी कमेटी के चुनाव संपन्न हो गए. जिसमें छगनलाल गुर्जर एक मत से विजय होकर अध्यक्ष चुने गए.
कुल 21 सदस्यों का किया गया चुनाव
बता दें कि प्रबंध कारिणी कमेटी के चुनाव के तहत शनि महाराज मंदिर क्षेत्र के 11 गांवों में से कुल 21 सदस्यों का चुनाव किया गया. जिनमें अट्ठारह निर्विरोध निर्वाचित हुए. 3 सदस्य मतदान प्रक्रिया से चुनकर आए. निर्वाचित सदस्यों में से मंगलवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया जाना था. अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष मदन सिंह राणावत और छगन लाल गुर्जर के आवेदन आए. कुल 21 मतों में से मदन सिंह राणावत को 10 छगन लाल गुर्जर को 11 मत प्राप्त होने से छगनलाल गुर्जर विजयी रहे.
1 सप्ताह में होगी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्धारित समय सीमा में एक ही आवेदन पर्याप्त होने से सत्यनारायण जाट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. नवनिर्वाचित प्रबंध कारिणी कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि आगामी 1 सप्ताह में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कपासन थाना पुलिसबल तैनात रहा.