बीकानेर.कोरोना संक्रमण (corona infection) के कम हो रहे मामलों के बाद भी चिकित्सा विभाग (health department) को राहत नहीं मिल पा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम होते जा रहे हो, लेकिन कोरोना से हर रोज मौत हो ही रही है.
वहीं, ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. बीकानेर में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता की लहर पैदा कर दी है. बुधवार को बीकानेर में ब्लैक फंगस से पीड़ित सात नए रोगी सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 49 रोगी ब्लैक फंगस के पाए गए हैं. इनमें से सात की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-चिकित्सकीय समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे दिलावर, कहा- मैं लोगों को मरते नहीं देख सकता, इससे अच्छा है कि सरकार मुझे मार दे
हालांकि, बीकानेर में ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 7 रोगियों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि बीकानेर में चिकित्सक ब्लैक फंगस के रोगियों का इलाज करने में सफल हो रहे हैं. बुधवार को भी 7 रोगियों की सर्जरी की गई है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 23 रोगियों की सर्जरी की जा चुकी है.
80 कोरोना के आए नए मामले...
बुधवार को बीकानेर में कुल कोरोना (corona) के 80 रोगी रिपोर्ट हुए हैं. वहीं 223 रोगी कोरोना से रिकवर हुए हैं. मंगलवार को कुल 1539 लोगों के सैंपल लिए गए. बुधवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना के 4 रोगियों की भी मौत हो गई.