डूंगरपुर. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित दांडी यात्रा का समापन को लेकर उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि 6 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे विजयाराजे सिधिंया ओडिटोरियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपिता गांधीजी के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
महात्मा गांधी सेवा दर्शन के प्रभारी एडवोकेट शंकर यादव ने स्वंतत्रता सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान और गांधी रूप बने छात्रों का सम्मान किए जाने पर विचार रखें. इस पर उपखण्ड अधिकारी मीणा ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर एक टेलीफिल्म एवं स्वंतत्रता सेनानियों के सम्मान करने की जिम्मेदारी नगरपरिषद के गणेशलाल खराड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.