दौसा.राजस्थान में भीषण गर्मी का दौरा जारी है. ऐसे में तापमान में आई तेजी और तेज धूप के चलते मौसमी बीमारियां भी रफ्तार से बढ़ रही है. जिसका उदाहरण दौसा के जिला अस्पताल में देखा जा सकता है. इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की तादाद हजारों में होती जा रही है. गर्मी के चलते राजकीय रामकरण जोशी जिला अस्पताल में इन दिनों ओपीडी में मरीजों की तादाद दिन में करीब 1500 से 2 हजार रोज हो रही है.
बढ़ती बीमारियों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश चौधरी का कहना है कि तापमान बढ़ने में धूप में तेजी से होने वाली बीमारियों में मुख्यत बुखार, हिट्स स्टॉक, डिहाइड्रेशन, लूज मोशन जैसी मौसमी बीमारियां बढ़ रही है. जिसके लिए हम भी लिक्विड थेरेपी ही मरीजों को देते हैं. ज्यादा बीमार होने पर मरीज को भर्ती कर उसके ड्रिप चढ़ाई जाती है.