राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

दौसा : तेज धूप व गर्मी से बढ़ रही हैं बीमारियां...अस्पतालों में दिखी मरीजों की लंबी कतारें - राजस्थान

दौसा में तापमान में आई तेजी और चिलचिलाती धूप के चलते मौसमी बीमारियां रफ्तार पकड़ रही है. जिसके चलते दौसा जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

दौसा जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें

By

Published : May 28, 2019, 6:10 PM IST

Updated : May 28, 2019, 8:04 PM IST

दौसा.राजस्थान में भीषण गर्मी का दौरा जारी है. ऐसे में तापमान में आई तेजी और तेज धूप के चलते मौसमी बीमारियां भी रफ्तार से बढ़ रही है. जिसका उदाहरण दौसा के जिला अस्पताल में देखा जा सकता है. इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की तादाद हजारों में होती जा रही है. गर्मी के चलते राजकीय रामकरण जोशी जिला अस्पताल में इन दिनों ओपीडी में मरीजों की तादाद दिन में करीब 1500 से 2 हजार रोज हो रही है.

दौसा जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें

बढ़ती बीमारियों को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश चौधरी का कहना है कि तापमान बढ़ने में धूप में तेजी से होने वाली बीमारियों में मुख्यत बुखार, हिट्स स्टॉक, डिहाइड्रेशन, लूज मोशन जैसी मौसमी बीमारियां बढ़ रही है. जिसके लिए हम भी लिक्विड थेरेपी ही मरीजों को देते हैं. ज्यादा बीमार होने पर मरीज को भर्ती कर उसके ड्रिप चढ़ाई जाती है.

डॉ. चौधरी का कहना है कि राजस्थान में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप भी शुरू होने लग गया है. इसलिए हम उनकी भी जांच करवाते हैं और इस गर्मी से बचने के लिए व्यक्ति को ओआरएस का घोल, नींबू पानी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ अधिक से अधिक सेवन करने चाहिए. जिससे की गर्मी और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकें.

वहीं. इस मौसम में बीमारियों के बचाव के बारे में बताते हुए डॉ. चौधरी का कहना है कि इंसान को तेज धूप से बचना चाहिए. तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकले और दिन में अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थ पीते रहना चाहिए. जिससे की शरीर में पानी की कमी नहीं आए और गर्मी से होने वाली इन बीमारियों से खुद को बचाया जा सकें.

Last Updated : May 28, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details