जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कोरोना मरीजों की रिकाॅर्डतोड़ बढ़ोतरी हो रही है, जो कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रदेश के हालात बेहाल हैं. स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के कारण कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है.
पढ़ें-राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
पूनिया ने कहा कि दीपावली के बाद से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट लगातार जारी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रदेश के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगातार बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता एवं वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही के चलते शुक्रवार को प्रदेश में 2700 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है और प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़कर 2100 से अधिक पहुंच गया है.