सांगोद (कोटा).उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के संबंध में तहसील क्षेत्र के पीईईओ की बैठक ली. बैठक में बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें सांगोद में वैक्सीनेशन अन्य तहसीलों की अपेक्षा कम हो रहा है. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, प्रधानाचार्य, महिला बाल विकास, पटवारियों और ग्राम सेवक आदि को कोऑर्डिनेट कर कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
बैठक में बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण का कार्यक्रम आगामी 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें समस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. पीएचसी पर स्थित राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र पर टीकाकरण का कार्य किया जाना है. प्रत्येक दिन का टीकाकरण की सूची और आगे लगने वाले टीकाकरण की सूची तैयार करवाई जाएगी. सूची के अनुसार टीकाकरण कार्य किया जाएगा. इसमें निर्देश दिए कि शीघ्र ही पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर अधीनस्थ ग्राम पंचायत के कर्मचारियों आंगनबाड़ियों पटवारी और ग्राम सेवकों के साथ समन्वय कर बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देश देए.