राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

मई में 49 संपत्तियों के ई-ऑक्शन से आवासन मंडल के खजाने में आए 110 करोड़ रुपए - व्यावसायिक संपत्तियों का ई ऑक्शन

राजस्थान आवासन मंडल ने मई महीने में 110 करोड़ मूल्य की 49 संपत्तियों का ई-ऑक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान ई-ऑक्शन के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की संपत्तियां खरीदने में लोगों ने उत्साह दिखाया

 Housing Board, e-auction of 49 properties, rajasthan
मई में 49 संपत्तियों के ई-ऑक्शन से आवासन मंडल के खजाने में आए 110 करोड़ रुपए

By

Published : Jun 1, 2021, 1:26 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राजस्थान आवासन मंडल ने मई महीने में 110 करोड़ मूल्य की 49 संपत्तियों का ई-ऑक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. जयपुर में आरएचबी आतिश मार्केट, राणा सांगा मार्केट और आयुष मार्केट सहित दौसा और बीकानेर की 14 आवासीय और 35 व्यावसायिक संपत्तियों का ई ऑक्शन किया गया है.

प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान ई-ऑक्शन के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की संपत्तियां खरीदने में लोगों ने उत्साह दिखाया है. यही वजह रही कि किसी भी अन्य संस्थानों की तुलना में आवासन मंडल राजस्व एकत्र करने में अव्वल रहा. खास बात ये रही कि ई-ऑक्शन के माध्यम से प्राप्त हुए 110 करोड़ के राजस्व की 15% राशि 16 करोड़ 50 लाख बोलीदाताओं द्वारा मंडल कोष में जमा भी करवा दिए हैं. बची हुई 35% राशि 38 करोड़ 50 लाख रुपए 240 दिन में और 50% राशि 55 करोड रुपए आवंटन पत्र जारी होने के 360 दिन में जमा करानी होगी.

बता दें कि प्रताप नगर में 2000 वर्ग मीटर से बड़े 6 व्यावसायिक भूखंडों को ई ऑक्शन के माध्यम से बेचा गया. ये भूखंड कुल 84 करोड़ 16 लाख 57 हजार में बिके. वहीं मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट में दो कियोस्क को ई ऑक्शन के माध्यम से बेचा गया. ये कियोस्क अपने निर्धारित विक्रय मूल्य से लगभग 6 गुना कीमत पर बिके.

यह भी पढ़ें-जोधपुर के 4 युवाओं ने की तीसरी लहर की तैयारी, 50 लाख का फंड जुटाकर खोला पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

वहीं मंडल द्वारा जयपुर की प्रताप नगर योजना में द्वारकापुरी अपार्टमेंट के सामने वर्षों से अनुपयोगी पड़ी जमीन पर राणा सांगा मार्केट विकसित किया गया. मई महीने में पहली बार यहां शोरूम भूखंडों का ई ऑक्शन किया गया. खास बात ये रही कि सभी भूखंड पहली ही नीलामी में बिक गए और अधिकांश अपने निर्धारित बिक्री मूल्य से 2 गुना कीमत पर बिके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details