राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

RPSC भर्ती कैलेंडर में देरी, आयोग ने 42 विभागों को सितंबर तक डीपीसी करने के लिए लिखा पत्र - आरपीएससी ने 42 विभागों को लिखा पत्र

डीपीसी की बैठकों में देरी के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के भर्ती कैलेंडर (Recruitment Calendar) जारी नहीं हो सका है. वहीं, आरपीएससी ने 42 विभागों को सितंबर तक डीपीसी करवाने के लिए पत्र लिखा है.

RPSC, letter to departments, rajasthan
आयोग ने 42 विभागों को सितंबर तक डीपीसी करने के लिए लिखा पत्र

By

Published : Jun 17, 2021, 1:55 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के आगामी भर्ती कैलेंडर (Recruitment Calendar) पर संकट मंडरा रहा है. डीपीसी की बैठकों में देरी के कारण भर्ती कैलेंडर जारी नहीं हो सका है, जबकि आयोग की मंशा थी कि अक्टूबर तक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाए. ऐसे में इस वर्ष भर्ती कैलेंडर जारी होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. हालांकि, आरपीएससी ने 42 विभागों को पत्र लिखकर डीपीसी करवाने के लिए पत्र लिखा है, ताकि डीपीसी के बाद नई भर्तियों की अभ्यर्थना आयोग को मिल सके.

यह भी पढ़ें-26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, EWS अभ्यर्थियों के 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कई विभागों में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक (Departmental Promotion Committee Meeting) में लंबे समय से नहीं हो रही है. पदों पर नहीं होने से पद रिक्त नहीं हो रहे हैं. इस कारण नई भर्तियां का काम भी अटका हुआ है. इसलिए आयोग ने 42 विभागों को डीपीसी की बैठकर सितंबर तक पूरी कराने के लिए पत्र लिखा है.

आरपीएससी ने इससे पूर्व मार्च में भी सभी विभागों को पत्र लिखे थे, जिसमें जुलाई तक डीपीसी की बैठक करा लेने के लिए कहा गया था. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने से प्रक्रिया थप हो गई. फिलहाल, आरपीएससी ने 42 सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है कि वह विभागीय पदोन्नति की बैठक सितंबर तक पूरी करा लें. समय पर डीपीसी नहीं होने के कारण यह विभाग नई भर्तियों की अभ्यर्थना आयोग को नहीं भिजवा पा रहे हैं. इस कारण आयोग की भर्ती कैलेंडर पर भी संकट मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें-पंजाब से आ रहे प्रदूषित पानी मामले में पूनिया सहित ये प्रमुख नेता दिल्ली में, शेखावत के साथ होगी बैठक

सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग होगी. आयोग में काउंसलिंग 23 जून से 27 जून तक दो सत्रों में और 28 जून को सुबह के सत्र में होगी. काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यार्थी 19 जून से आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र और गाइडलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट काउंसलिंग के दौरान साथ लानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details