डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के कामां रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक रोडवेज बस असंतुलित होकर निर्माणाधीन सड़क के गहरे गड्ढे में जा गिरी. जैसे ही ये हादसा हुआ सवारियों की सांस अटक गई. वहीं, इस घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
हादसे की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि रेल्वे फाटक के पास मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक रोडवेज बस के पलटने की सूचना मिली. जहां घटनास्थल पर मय जाब्ता पहुंच कर घायल सवारियों को बस से बाहर निकाला गया और घायलों को रेफरल चिकित्सालय डीग लाया गया.
अनियंत्रित रोडवेज बस पलटी एएसआई गिरधारी लाल के अनुसार बस कामां से डीग की ओर आ रही थी. तभी सामने चल रहे वाहन से बचकर निकलने में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस निर्माणाधीन सड़क के दूसरी ओर गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे मे घायलों को राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. वहीं गम्भीर रूप से तीन जनों को आरबीएम अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया है.
इस बस हादसे में बस चालक, परिचालक भी घायल हुए हैं. परिचालक के पैर में गहरी चोट लगने से टांके भी लगाए गए हैं. वहीं बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी एक व्यक्ति ने बताया कि बस में सीटों से अधिक सवारी भरी हुई थी और बस के आगे कोई वाहन भी नहीं था. प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह घटना हुई. उसने बताया कि बस चालक द्वारा बस को ओवरटेक करने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद ग्रामीणों की सहायता से बस की सवारियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से डीग सीएससी लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा गया.