राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

SMS अस्पताल में आरएमआरएस की बैठक, सेवाओं में बढ़ोतरी को लेकर हुई चर्चा - आयुष्मान भारत योजना

1 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई. इसमें आयुष्मान भारत और महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने और अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई.

jaipur news, sms hospital
SMS अस्पताल में आरएमआरएस की बैठक

By

Published : Mar 30, 2021, 11:41 PM IST

जयपुर. करीब 1 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई. करीब 5 घंटे चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाने और अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही एसएमएस अस्पताल की सेवा में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गई.

SMS अस्पताल में आरएमआरएस की बैठक

यह भी पढ़ें-SPECIAL : खुदाई में निकली चंद्रावती नगरी को चाहिए संरक्षण...खुले में बिखरे हैं अमूल्य अवशेष

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव का दरिया ने बताया कि भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बजट में प्रत्येक परिवार तक बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब सरकारी अस्पतालों ने भी योजना पर फोकस शुरू कर दिया है. करीब पांच घंटे चली मैराथन बैठक में न सिर्फ "आयुष्मान" भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने पर चर्चा हुई, बल्कि इस बारे में भी विचार किया गया कि इससे अस्पताल की इनकम में भी बढ़ोत्तरी हो.

बैठक में सामने आया कि प्रदेश की करीब 70 फीसदी आबादी योजना में फिलहाल कवर है, जबकि एसएमएस में कुल मरीजों में से दस फीसदी भी योजना का फायदा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में तय किया गया कि योजना के तहत अधिक से अधिक क्लैम प्रस्तुत करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जाए. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि एसएमएस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही अलग से योजना के तहत फार्म भरवाया जाए साथ ही विभागों को भी प्रोत्साहित किया जाए कि वे योजना से मरीजों को अधिक से अधिक जोड़े.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: कामां में मनचले युवकों ने की महिला से छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आए लोगों से मारपीट का मामला दर्ज

साथ ही बैठक में एसआरआई- सीटी स्कैन समेत कई तरह की सेवाओं के दाम बढ़ाए जाने को भी मंजूरी दी गई. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का प्रत्येक बिल पर दस रुपए आईटी सेस का प्रस्ताव खारिज किया गया. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में संभागीय आयुक्त समित शर्मा, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, अधीक्षक राजेश शर्मा व आरएमआरएस के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details