जालोर.जिले के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के छोटे से गांव पांचला की छात्रा ने कबड्डी के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस गांव लौटने पर जिला कबड्डी संघ और स्थानीय ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ उक्त बालिका को लैपटॉप और आईफोन मोबाइल देकर सम्मानित किया. कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना में हुआ था, जिसमें जिले के पांचला निवासी शांता कुमारी चौधरी तेजाराम चौधरी का राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेल में क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूरा किया था.
खेल के आयोजन के बाद गांव पहुंचने पर आज उनके गृह गांव और राउमावि पांचला के विद्यालय मैदान में सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया. इस दौरान कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा ने कहा कि आज छोटे से गांव पांचला से हमारी बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर पताका फहराया है, जिनके लिए हम सभी उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता खेल है.