राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकर जालोर लौटी शांता का कबड्डी संघ ने किया स्वागत - कबड्डी खिलाड़ी का स्वागत

जालोर के छोटे से गांव पांचला की छात्रा शांता कुमारी 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस जालोर लौटी है. इस पर जिला कबड्डी संघ और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान शांता को एक लैपटॉप और आईफोन भी भेंट किया गया.

national level Kabaddi, District Kabaddi Association, jalore
राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकर जालोर लौटने पर जिला कबड्डी संघ ने किया स्वागत

By

Published : Apr 3, 2021, 3:42 PM IST

जालोर.जिले के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के छोटे से गांव पांचला की छात्रा ने कबड्डी के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस गांव लौटने पर जिला कबड्डी संघ और स्थानीय ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ उक्त बालिका को लैपटॉप और आईफोन मोबाइल देकर सम्मानित किया. कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना में हुआ था, जिसमें जिले के पांचला निवासी शांता कुमारी चौधरी तेजाराम चौधरी का राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेल में क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूरा किया था.

खेल के आयोजन के बाद गांव पहुंचने पर आज उनके गृह गांव और राउमावि पांचला के विद्यालय मैदान में सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया. इस दौरान कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा ने कहा कि आज छोटे से गांव पांचला से हमारी बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर पताका फहराया है, जिनके लिए हम सभी उज्जवल और सुखद भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है, जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता खेल है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पूरा किया 5 साल पुराना वादा, बाड़मेर का डेल्टा नगर राजस्व गांव घोषित

यह खेल पहले मिट्टी पर खेला जाता था, लेकिन समय में रूप बदलते स्वरूप के साथ यह अब मेट पर खेला जाने लगा है. राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शांता चौधरी ने तेलंगाना हैदराबाद में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक का सफर किया. कबड्डी संघ के सचिव किशन लाल सारण ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है. खेल से व्यक्ति की पहचान बनती है. खेलों के अंदर भी स्वर्ण पदक जीतकर अपना नाम रोशन किया जा सकता है. इस सम्मान समारोह में शांता को एक लेपटॉप और आईफोन भेंट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details