बाड़मेर.राजस्थान शिक्षा सेवा प्रधानाध्यापक संघ (रेसला) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को भगवान महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह सारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डूंगर सिंह सारण ने कहा कि रेसला उप प्रधानाचार्य पद को पूर्ण रूप से वित्तीय भार घोषित करता है और इसका पूर्ण विरोध करता है. राजस्थान सरकार के बजट भाषण में इस पद को लेकर एक बयान आया था, उसका संगठन विरोध करता है.
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य तनवीर सिंह डाउकिया, श्रवण पारीक, रूपाराम सियाग, किशन लाल प्रजापत, अणदाराम चौधरी, भागीरथ गोसाई सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में प्रिंसिपल के 3 हजार रिक्त पदों पर व्याख्याता सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं. आहरण वितरण अधिकार के तहत वह उस क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के कार्मिकों का वेतन भी पीईईओ कर सकते हैं, तो इस प्रकार से प्रधानाध्यापक के पद को भी अतार्किक बताते हुए इस पद को शीघ्र समाप्त करने की मांग रखी है.