राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

करौली: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर पंजीकरण अभियान शुरू - चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभार्थी परिवारों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन होगा. इसके लिए शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत वार शिविर आयोजित होंगे. इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Karauli news, CM Chiranjeevi Scheme
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर पंजीकरण अभियान शुरू

By

Published : Apr 2, 2021, 7:33 PM IST

करौली.प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत हुई है, जिसमें निर्धारित पात्र लाभार्थी परिवारों के पंजीयन शिविरों का आयोजन शहर क्षेत्रों में वार्डवार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार होगा. जिला कलेक्टर सिद्वार्थ सिहाग ने बताया कि अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे, जहां योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही दूरस्थ गांव में भी सार्वजनिक स्थल पर यथा स्कूल अथवा ई-मित्र केन्द्र पर भी यह शिविर आयोजित किया जा सकेगा.

ये रहेंगे योजना के पात्र लाभार्थी

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जनआधार कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा. इसके लिए लाभार्थी परिवार के जन आधार कार्ड पर पात्रता श्रेणी ही सीडिंग होना आवश्यक है. योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक लाभान्वित होंगे. इनके अतिरिक्त राज्य के अन्य परिवार जिनको वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा मेडिक्लेम, मेडिकल अटेंडेंट नियमों के अंतर्गत लाभ नहीं मिल रहा है, वे भी प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र परिवार को 5 लाख तक का कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा. जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड पर अंकित परिवार पहचान संख्या अथवा जन आधार कार्ड पंजीयन रसीद को योजना के सॉफ्टवेयर पर में दर्ज करने पर योजनान्तर्गत चयनित श्रेणी का विवरण प्रदर्शित होने पर ही परिवार को योजना में लाभ दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details