राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बाड़मेर में रामकथा पांडाल गिरने से बड़ा हादसा, 14 लोगों की मौत...45 से अधिक घायल - बाड़मेर में तेज अंधड़ और बारिश से बड़ा हादसा

बाड़मेर के जसोल कस्बे में रविवार शाम को तेज अंधड़ और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. हादसा रामकथा आयोजन स्थल पर हुआ. जहां पांडाल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे 45 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बाड़मेर में तेज अंधड़ और बारिश से बड़ा हादसा

By

Published : Jun 23, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 11:43 AM IST

बाड़मेर.जिले के जसोल कस्बे में रविवार को बारिश व अंधड़ ने तबाही मचा दी. यहां चल रही श्री राम कथा के दौरान अचानक आए तेज अंधड़ से कथा पांडाल गिर गया व पंडाल में दर्जनों लोग दब गए. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही पांडाल गिरने से कई भक्तों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.

बाड़मेर में तेज अंधड़ और बारिश से बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि पंडाल में ज्यादतर बुजुर्ग मौजूद थे. माना जा रहा है कि कई लोगों की मौत पांडाल में दबने से हुई. वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए नाहटा अस्पताल लाया जा रहा है. बता दें कि जसोल कस्बे में चल रही श्रीराम कथा के दौरान अंधड़ आने से यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 14 लोगों की मौत की खबर है. ये संख्या बढ़ भी सकती है.

बाड़मेर हादसे में भाजपा की सरकार से अपील

वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस- प्रशासन मौके पर मौजूद है. घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में लाया जा रहा है. इस हादसे में करीब 45 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

वहीं इस हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर चिंता जताई है. साथ ही दुख प्रकट किया है. सीएम ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. साथ ही सीएम गहलोत ने हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

बाड़मेर हादसे में भाजपा की सरकार से अपील
वहीं इस दर्दनाक हादसे में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रदेश सरकार से हादसा में हताहत लोगों की मदद करने की अपील की. साथ ही कहा कि, जल्द से जल्द घायलों को उपचार मिले इसकी सरकार व्यवस्था करें. वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि इस घटना पर हम कोई राजनीति नहीं करते. लेकिन, चाहते हैं कि आपदा के समय सरकार प्रभावित और पीड़ित लोगों के साथ खड़ी नजर आए.

Last Updated : Jun 24, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details