देवगढ़ (राजसमंद). 27 मार्च से जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए राजसमन्द टीम चयन कर दिया गया है. देवगढ़ नगर पालिका के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं चयनित सीनियर रग्बी टीम को किट वितरित किए गए.
आयोजन सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि सादे समारोह में राजसमन्द रग्बी फुटबाल संघ के सरंक्षक पंकज कोठारी, संघ के अध्यक्ष जय सिंह चुंडावत, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष अजय नारानिया,संघ के कोषाध्यक्ष कुलदीप जोशी, सयुक्त सचिव राजेन्द्र सुथार संघ के मीठा लाल, अरविंद वैष्णव ने राजसमन्द की चयनित टीम को किट वितरित किए. इससे पूर्व संघ के पदाधिकारियों का राजीव गांधी स्टेडियम पहली बार पधारने पर उनका सम्मान किया गया.