राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजसमंद जिला कलेक्टर ने किया अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पंचायतीराज चुनाव को लेकर राजसमन्द जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वहां के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. सोमवार 23 नवंबर को मतदान होगा जिसमें बिना मास्क मतदाताओं को बूथ पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

Rajsamand news, rajasthan panchayat election
राजसमंद जिला कलेक्टर ने किया अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Nov 21, 2020, 4:15 PM IST

देवगढ़ ( राजसमंद).जिले के भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को होने वाले पंचायतीराज चुनाव को लेकर शनिवार को राजसमन्द जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल क्षेत्र के अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने मतदाताओं को मतदान परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

राजसमंद जिला कलेक्टर ने किया अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने शनिवार को देवगढ भीम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर शनिवार सुबह देवगढ के विजयपुरा के मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से आवश्यक जानकारी हासिल की. वहीं उसके बाद जिला कलेक्टर ठिकरवास, लसानी, इशरमण्ड, ताल कालेशरिया, आंजना, मदारिया सहित कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर ने बताया कि 23 नवम्बर को होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर शनिवार को अति संवेदनशील, संवेदनशील बूथों का दौरा किया गया. वहीं वैश्विक महामारी के बीच होने जा रहे पंचायती राज चुनाव का आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर बीएलओ अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना होगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मतदान परिसर केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता मतदान के लिए आएं, विशेष रुप से वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का अनिवार्य रुप से उपयोग करें. सभी मतदाताओं से अपील की कि वैश्विक महामारी के बीच होने वाले पंचायती राज चुनाव में सामाजिक दूरी बनाकर कर अपने मत का प्रयोग करें.

वहीं मतदान केंद्रों के आसपास पार्टी विशेष के दीवार पर लेखन प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए. कोविड-19 की पालना, पोलिंग पार्टी के खाने-पीने और रहने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर साँगावास, ठिकरवास, लसानी, इशरमण्ड, कालेशरिया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ देवगढ तहसीलदार ओम सिंह राजपुरोहित और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details