रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल आज चेन्नई पहुंचे, जहां पर उनका राजस्थानी प्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. सांसद देवजी पटेल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेतृत्व ने तमीलनाडु विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचार के रूप में भेजा है. उनके साथ आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री राज के पुरोहित को भी जिम्मेदारी दी गई है. सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को तमिलनाडु की हार्बर विधानसभा (चेन्नई सेंट्रल) से भाजपा प्रत्याशी विनोद सेल्वम के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
उन्होंने चेन्नई में व्यवसाय कर रहे राजस्थानी प्रवासियों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की. शनिवार को राजस्थानी प्रवासियों द्वारा राजपूत समाज भवन में आयोजित चुनावी सभा को सांसद पटेल ने संबोधित करते हुए प्रवासियों से कर्मभूमि पर भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया. सांसद पटेल ने माली समाज के राजस्थानी प्रवासी बंधुओं से भी मुलाकत की.