जोधपुर. युवक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (hearing on habeas corpus petition) पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट (rajasthan high court) ने याचिका को मनगढ़ंत कहानी मानते हुए खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट में हनुमानगढ़ के एक युवक ने एक युवती से रिलेशनशिप (relationship) और युवती के परिजन की ओर से युवती को बंधक बनाने से जुड़ी याचिका दायर की थी. इसके बाद कोर्ट ने युवती के बयान के आधार पर याचिका को खारिज कर दिया है.
पढ़ेंःडॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित
हनुमानगढ़ के याचिकाकर्ता सुधीर कुमार ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुए बताया था कि वह एक युवती के साथ रिलेशनशिप में रहता है, लेकिन युवती के परिजनों ने उसे जबरन बंधक बना रखा है. इस पर उच्च न्यायालय ने पिछले आदेश में युवती को कोर्ट में पेश होने के निर्देश जारी किये थे.