जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी गहलोत सरकार अंतिम निणर्य ले सकती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट की बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं. सूत्रों की माने तो केंद्र की तरह गहलोत सरकार छात्र हित में फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं टाल सकती है, या रद्द कर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंत्रियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. हालांकि, राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं करवाने की तैयारियां भी पूरी कर रखी हैं. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की मीटिंग में कोराना से मृतकों के आश्रितों को राहत पैकेज देने पर भी मुहर लग सकती है. बैठक में आज से प्रदेश में शुरू हो रहे अनलॉक को लेकर भी मंथन हो सकता है और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं.