राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कैबिनेट बैठक में आज Rajasthan Board परीक्षाओं पर हो सकता है अहम निर्णय, रद्द करने के मिल रहे संकेत - सीबीएसई 12वीं बो परीक्षा रद्द

आज कैबिनेट बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गहलोत सरकार अंतिम निणर्य ले सकती है. केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. इसके बाद राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षा रद्द होने की संभावना जताई जा रही है.

rajasthan cabinet meeting
rajasthan cabinet meeting

By

Published : Jun 2, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 9:31 AM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी गहलोत सरकार अंतिम निणर्य ले सकती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट की बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं. सूत्रों की माने तो केंद्र की तरह गहलोत सरकार छात्र हित में फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं टाल सकती है, या रद्द कर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंत्रियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे. हालांकि, राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं करवाने की तैयारियां भी पूरी कर रखी हैं. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की मीटिंग में कोराना से मृतकों के आश्रितों को राहत पैकेज देने पर भी मुहर लग सकती है. बैठक में आज से प्रदेश में शुरू हो रहे अनलॉक को लेकर भी मंथन हो सकता है और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं.

पढ़ेंःModified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

बैठक में मंत्री वीसी के जरिए जुड़ेंगे

इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोराना से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही थी. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में आज से शुरू होने वाले अनलॉक को लेकर भी मंथन होगा. कैबिनेट की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री जुड़ेंगे. हालांकि कुछ मंत्री मुख्यमंत्री आवास पर भी जा सकते हैं. इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार निर्णय ले सकती है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द कर दी है. हालांकि राज्य सरकार ने परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर रखी है. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार कि पहली प्राथमिकता बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है और मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details