जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन, भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं की दिल में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. सैनी अपनी सादगी के लिए कार्यकर्ताओं के दिलों-दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे, अपने कुशल व्यवहार के लिए कार्यकर्ता उन्हें याद रखेंगे. मदन लाल सैनी का नाम उन नेताओं में शुमार है.
सैनी की सादगी का रहा हर कोई कायल
सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है.वो ऐसे नेता थे जो रोडवेज बस में सफर करते थे. सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते हैं. कई बार कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भी अपने निजी वाहन की बजाय सैनी बस में ही सफर पसंद करते रहे हैं. मदन लाल सैनी की पहचान एक कर्मचारी नेता के तौर पर भी थी तो कुशल संगठनकर्ता के रूप में भी उन्होंने राजनीति में अपनी पहचान बनाई. एक कर्मचारी नेता से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले मदन लाल सैनी वर्तमान में राज्यसभा के सांसद भी थे.
आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता
सैनी की छवि एक सरल व्यक्तित्व और आम कार्यकर्ताओं के बीच सहज उपलब्ध रहने वाले नेता के रूप में जाना जाता था. सैनी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने इतिहास बनाया. मदन लाल सैनी के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर 25 की 25 सीटों पर जीत करते हुए रिकॉर्ड बनाया. जिसका सेहरा भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मदन लाल सैनी के सर पर ही बांधा गया.