उदयपुर. शहर में बुधवार को दूसरे दिन भी लगातार तेज बारिश का दौर जारी रहा. दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और इंद्रदेव ने राहत की बूंदें बरसाई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तेज गर्मी और उमस का दौर था, लेकिन पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने शहर के मौसम को खुशनुमा कर दिया.
उदयपुर में दूसरे दिन भी तेज बारिश का दौर, मौसम हुआ खुशनुमा - मौसम
उदयपुर में बारिश का दौर अज भी जारी रहा, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं, बारिश के बाद शहर के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
झीलों की नगरी पर बुधवार को एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए. शहर के आसमान में दोपहर बाद छाए काले बादलों ने जमकर बारिश की, जिसके चलते शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं, शहरवासियों को तेज धूप और उमस से राहत मिली. आज सुबह में 11:00 बजे तक जहां उदयपुर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था तो वहीं बारिश के बाद शहर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. बारिश के बाद शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर शहरवासियों की भीड़ दिखाई दी. सभी अपने अंदाज में बारिश को एंजॉय करते दिखाई दिए.
अब देखना होगा कि ये राहत की बारिश शहरवासियों के लिए कितनी फायदेमंद रहती है, क्योंकि पिछले साल उदयपुर में औसत से कम बारिश दर्ज की गई थी. जिसके चलते शहर की झीलें सूखने की कगार पर हैं, लेकिन इस बार प्री मानसून ने शहरवासियों के लिए उम्मीद लेकर आया है. ऐसे में अब देखना होगा इस बार उदयपुर में कितनी बारिश होती है और शहर की झीलें कब तक भर पाती हैं.