अजमेर.जिले केपुष्कर नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंचने लगे थे. करीब 11 बजे तक 27 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था.
चुनाव को लेकर लोगों में नजर आया उत्साह अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुष्कर की पहचान तीर्थ और पर्यटन नगरी के रूप में है. स्थानीय लोगों के साथ ही यहां देश और दुनिया से आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को भी पुष्कर के विकास में अपनी सहूलियत की उम्मीद नजर आती है. यही वजह है कि पुष्कर नगरपालिका में किसका बोर्ड होगा, यह उत्सुकता स्थानीय ही नहीं बल्कि देश भर में रहती है.
बता दें कि परिसीमन के बाद नगरपालिका के 25 वार्डों में इस बार चुनाव होने जा रहे हैं. पुष्कर के 14 हजार 731 मतदाता 73 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शनिवार को ईवीएम मशीन में बंद कर देंगे. यहां के मिजाज की बात करें तो सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है. लेकिन पुष्कर की सियासत पवित्र सरोवर में सीवरेज के पानी को लेकर गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के पास यही मुद्दा स्थानीय है.
पढ़ें- अजमेर में नवगठित नगरपालिका चुनाव को लेकर मतदान केंद्र बने पुलिस छावनी, भय मुक्त चुनाव की अपील
पुष्कर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही गुटबाजी से अछूती नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी के कई बागी चुनावी मैदान में पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं. कुल प्रत्याशियों में से 23 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. बता दें कि पुष्कर के नौ महिला आरक्षित वार्डों में महिला उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रही है.
ईवीएम में गड़बड़ी के चलते प्रभावित रही वोटिंग
बता दें कि सुबह 7 बजे से ही मतदान की शुरुआत हुई. वार्ड नंबर चार में ईवीएम की गड़बड़ी पाई गई. वार्ड नंबर 4 पुष्कर की हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक दोबारा चुनावी मैदान में है. ईवीएम में प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह गलत होने के चलते इसे लेकर निर्वाचन विभाग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई. करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. ईवीएम मशीन बदलने के बाद वार्ड नंबर 4 में आधे घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया.
वहीं, मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. खासकर पहली बार वोट देने वाले युवा और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. नगर पालिका चुनाव छोटा चुनाव माना जाता है. लिहाजा प्रत्याशियों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की रहती है. हालांकि दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान स्थल पर लाने ले जाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से भी वाहन लगाए गए हैं. मतदाताओं का कहना है कि जो भी पुष्कर के विकास की बात करेगा, उनका वोट उसी को दिया जाएगा. खासकर, पवित्र सरोवर में सीवरेज के पानी को रोकने का मुद्दा भी मतदाताओं के बीच प्रभावी है.
वहीं सभी 25 मतदान स्थलों पर पुलिस ने भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की है. मतदान स्थल के 100 मीटर की दूरी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने एवं बाहर बूथ लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. फिलहाल, अभी तक शांतिपूर्ण मतदान जारी है. निर्वाचन विभाग के अधिकारी सभी मतदान स्थलों पर दौरा कर हर गतिविधि पर नजरें जमाए हुए हैं.