नागौर. जिला मुख्यालय के वार्ड 17 में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के निवासी चार महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं. अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने हर स्तर पर शिकायत भी दर्ज करवाई. लेकिन, अभी तक समस्या जस की तस बना हुई है. ऐस में आखिरकार मंगलवार के दिन में मोहल्लेवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान पानी की मांग कर रहे लोगों ने मटकियां फोड़कर प्रदर्शन भी किया.
वहीं पानी की समस्या से परेशान ब्रह्मपुरी निवासी ने बताया कि चार महीने से पानी की किल्लत से परेशान हैं. मोहल्ले के कुछ घरों में नियमित रूप से पानी आता है. लेकिन, अधिकांश घरों के लोगों को महंगे दाम पर टैंकर मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. वहीं एक महिला ने बताया कि चार महीने में नगर परिषद, कलेक्ट्रेट और पीएचईडी ऑफिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरने पर बैठेंगे.