प्रतापगढ़.जिले में अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. हाल ही में प्रदेश भर से जारी आकंड़ों में जिले की पॉजिटिविटी रेट घटकर महज 6 फीसदी के आस-पास रह गई है, जो अपने पीक सीजन अप्रैल में 33 फीसदी तक पहुंच चुका था. इससे चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से प्रदेश भर के जारी किए गए पॉजिटिविटी आकंड़ों के अनुसार प्रतापगढ़ 33 जिलों में से 25वें पायदान पर है.
अप्रैल और मई के शुरुआती महीनों में जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन और बेड रोगियों से भरे थे. अब वहीं मरीजों की संख्या घटकर आधी रह गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार थमी है, इसमें प्रशासन पुलिस, नगर निकाय और चिकित्सा विभाग उन सभी कर्मियों का सहयोग रहा.
रैपिड एंटीजन टेस्ट में अभी तक सिर्फ 13 पॉजिटिव
गांव-गांव और शहर-शहर सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ाने और कुछ ही घंटों में रिजल्ट को लेकर जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं. आकंड़ों के मुताबिक अब तक जिले में कुल 1636 रैपिड टेस्ट में सिर्फ 13 लोगों के रिजल्ट ही पॉजिटिव निकले है. इसका मतलब है कि संक्रमण की दर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीणों को उनके नजदीक ही चिकित्सा सुविधाएं मिले. इसके लिए मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा भी सुविधाएं और दवाइयां घर-घर पहुंचाई जा रही है.